Lucknow News:पूर्व सीएम अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी देने वाले पर कार्रवाई की मांग,सपा अधिवक्ताओं में आक्रोश, दर्ज कराई FIR

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
इस मामले को लेकर आज ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अधिवक्ता सभा प्रदीप कुमार एडवोकेट ने थाना विभूतिखण्ड, गोमती नगर के थाना प्रभारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने की मांग की है।
प्रार्थना पत्र में अधिवक्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खुलेआम अपने साथियों के साथ अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी देता दिखाई दे रहा है। वीडियो में उस युवक के साथ अन्य कई लोग भी मौजूद हैं,जो कथित रूप से इस आपराधिक धमकी का समर्थन कर रहे हैं।
प्रदीप कुमार के अनुसार,यह मामला केवल एक व्यक्ति की धमकी नहीं है,बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने मांग की कि वीडियो की सत्यता की जांच के साथ-साथ संबंधित सभी लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2)(3) एवं अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।
प्रार्थी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो यह मामला सार्वजनिक शांति भंग कर अराजकता का माहौल बना सकता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।
फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है पुलिस को प्रार्थना पत्र देने के दौरान अंजनी प्रकाश,जिला अध्यक्ष,समाजवादी अधिवक्ता सभा,लखनऊ,सैयद ग़ज़नफ़र ज़ैदी,अधिवक्ता जिला महासचिव,समाजवादी अधिवक्ता सभा,विमल कुमार यादव, अधिवक्ता जिला उपाध्यक्ष, समाजवादी अधिवक्ता सभा,
संजय यादव,अधिवक्ता जिला कोषाध्यक्ष,समाजवादी अधिवक्ता सभा,दिनेश कुमार,अधिवक्ता पूर्व प्रदेश सचिव,समाजवादी अधिवक्ता सभा,कृष्ण गोपाल यादव,अधिवक्ता प्रदेश सचिव,समाजवादी अधिवक्ता सभा,अजय यादव समाजवादी, आशुतोष सिंह चौहान,अधिवक्ता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव, लोहिया वाहिनी,जीतेश यादव, अधिवक्ता राष्ट्रीय सचिव, समाजवादी अधिवक्ता सभा,
संदीप रावत,अधिवक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,समाजवादी अधिवक्ता सभा,श्याम बिहारी, अधिवक्ता,हाईकोर्ट भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने