ककरी में शराब दुकान का विरोध: ग्रामीण बोले-मांग पूरी नहीं हुई तो करेगें आंदोलन

सोनभद्र।अनपरा परिक्षेत्र मे वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये अनन्तिम आवंटी रीना गुप्ता को आवंटित कम्पोजिट शराब दुकान रेहटा (39142) को ककरी मे औडी- शक्तिनगर राज्य मार्ग के किनारे 10 से 20 मीटर की दुरी पर सघन आबादी क्षेत्र मे खोले जाने के मामले ने तुल पकड लिया है। इस मामले पर एनएसयुआई पुर्वी के सचिव अंकुश दुबे ने जिलाधिकारी-सोनभद्र व जिला आबकारी अधिकारी-सोनभद्र को 01 अप्रैल, 2025 को आईजीआरएस के द्वारा शिकायत भेजा है जो आयुक्त-आबकारी के पास लम्बित है। उन्होने अपने पत्र मे बताया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय,नई दिल्ली द्वारा सिविल अपील संख्या -12164-12166/2016, तमिलनाडु राज्य व अन्य बनाम के.बालु एवं अन्य मे दिनांक-06 अप्रैल,2017 को पारित आदेश के क्रम मे सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा अपने पत्र दिनांक-01 जून,2017 मे स्पष्ट निर्देश दिया है कि शराब बिक्री की कोई भी दुकान राष्ट्रीय या राज्यमार्ग से दिखाई नही देनी चाहिये,राष्ट्रीय या राज्यमार्ग से सीधे पहुंच योग्य नही होनी चाहिये, राष्ट्रीय या राज्यमार्ग के बाहरी किनारे मय सर्विसलेन के 500 मीटर के अन्दर नही होनी चाहिये तथा 20000 या उससे कम आबादी वाले स्थानीय निकायो वाले क्षेत्र मे राष्ट्रीय तथा राज्यमार्ग से 500 मीटर की दुरी घटाकर 220 मीटर कर दी जायेगी परन्तु ककरी जो कि नगर पंचायत अनपरा का वार्ड 5 है तथा नगर पंचायत अनपरा की कुल आबादी 20000 से अधिक है मे औडी-शक्तिनगर राज्यमार्ग से महज 10-20 मीटर की दुरी पर कम्पोजिट शराब दुकान खोली जा रही है जो कि गलत है। तथा यदि शराब दुकान हटाई नही गयी तो सोनभद्र मे नियम विरुध्द शराब दुकाने खोले जाने के प्रकरण पर माननीय उच्च न्यायालय मे जनहित याचिका योजित की जायेगी। वही आज सुबह ककरी के महिला एवं पुरुष ग्रामीणो ने शराब दुकान के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया तथा कहा कि रेहटा के नाम से आवंटित दुकान ककरी मे खोली जा रही है जो कि गलत है तथा शराब दुकान हटाई नही गयी तो हम सभी आन्दोलन करेंगे इस दरम्यान सभासद रामविशाल दुबे एवं शैलेश भारती विक्की के साथ सैकडो महिला पुरुष ग्रामीण मौजुद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने