सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए सात इंस्पेक्टरों को इधर से उधर कर दिए। घोरावल के इंस्पेक्टर कमलेश पाल को बभनी थाने की जिम्मेदारी दी गयी है। इसी प्रकार एसओजी प्रभारी रहे रामस्वरूप वर्मा को घोरावल की जिम्मेदारी दी गयी। जबकि सर्विलांस सेल में तैनात रहे नागेश सिंह को पिपरी थाने की जिम्मेदारी दी गयी है। थाना राबर्ट्सगंज में तैनात इंस्पेक्टर शेषनाथ पाल को विंढमगंज थाना प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी साइबर थाने मे तैनात राजेश कुमार सिंह करमा थाने की जिम्मेदारी दी गयी है। बभनी थाना प्रभारी सदानन्द राय को प्रभारी साइबर थाने की जिम्मेदारी मिली है। जबकि बृजेश सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी/सर्विलांस की जिम्मेदारी दी गयी है।
सोनभद्र में कई इंस्पेक्टर इधर से उधर,नागेश सिंह को मिली पिपरी थाने कि जिम्मेदारी,यहां देखें लिस्ट-
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0