पद्म विभूषण श्रद्धेय घनश्याम दास बिड़ला जी का उद्योग जगत के विकास में अभूतपूर्व योगदान रहा है-आरपी सिंह
अनपरा/सोनभद्र। हिंडालको रेनुसागर के तत्वावधान में चैत्र रामनवमी के शुभ अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मदिवस एवं औद्यौगिक क्रांति के जनक के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले हिंडाल्को के संस्थापक पद्म विभूषण श्रद्धेय घनश्याम दासजी बिड़ला का जन्मदिवस संस्थापक दिवस के रूप में सुमंगलम भवन में बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। हिंडाल्को रेनुसागर के सुमंगलम भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिंडाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आरपी सिंह एच.आर. हेड शैलेश विक्रम सिंह,संचालन विभाग के हेड मनीष जैन एवं अन्य अधिकारियों तथा मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलन कर भगवान श्रीराम तथा श्रद्धेय घनश्याम दासजी बिरला जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आरपी सिंह ने इन दो महान विभूतियों को नमन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्शों को सभी से अनुसरण करने का आह्वाहन किया तथा पद्म विभूषण श्रद्धेय जीडी बाबू के योगदान को याद किया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि पद्म विभूषण श्रद्धेय घनश्याम दासजी बिड़ला जी का उद्योग जगत के विकास में अभूतपूर्व योगदान रहा है।औद्योगिक एवं सामाजिक जगत में दिए गए बहुमूल्य बिड़ला जी के योगदान से देश का विकास तथा समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो का उत्थान हुआ है।उन्होंने कहा कि जीडी बाबू बिडला भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मील के पत्थर सावित हुये है। इसी क्रम में मानव संसाधन विभाग के प्रमुख शैलेश सिंह,आपरेशन प्रमुख मनीष जैन ने भी इन विभूतियों को नमन किया। इस अवसर पर कुमार हर्षवर्धन,कर्नल जयदीप मिश्रा, मनीष सिंह,अरविंद सिंह,सुबोध दवे,मनु अरोरा,संदीप यावले,प्रणव सोनी,मृदुल भारद्वाज,सुधाकर अन्नामलाई,सतनाम सिंह,आदि अन्य विभागाध्यक्ष के साथ यूनियन के शैलेन्द्र यादव,निर्दोष सिंह,अरुण कुमार,प्रदीप श्रीवास्तव, संतोष तिवारी,अखिलेश सक्सेना, अरुण सिंह आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश वर्मा,सदानंद पांडे,सनोज,मुरारी आदि का महत्पूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन रोहित सक्सेना द्वारा किया गया।