अनपरा/सोनभद्र।श्री सालासर बालाजी महाराज ध्वज यात्रा व सुन्दर कांड सहित भव्य भजन संध्या का आयोजन 8 अप्रैल मंगलवार को अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित मिनिस्ट्रीरियल क्लब मे किया गया है। जिसमे नामी गिरामी गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी। प्रथम श्री सालासर बालाजी महाराज भजन संध्या का शुभारम्भ राम जानकी मंदिर अनपरा गांव से ध्वज यात्रा व पूजा पाठ से किया जायेगा। प्रातः 8 बजे से राम जानकी मंदिर से शोभा यात्रा प्रारंभ होकर मिनिस्टीरियल क्लब अनपरा कॉलोनी के लिए प्रस्थान करेगी,जहां पर सुंदर कांड का आयोजन आचार्य दुर्गेश नंदन मिश्र की देख रेखा मे किया जायेगा। तत्पश्चात शाम 6 बजे पंजाब से चलकर आ रही लोकप्रिय भजन गायिका परविंदर पलक अपनी मधुर स्वर से कार्यक्रम का आगाज करेंगी। वृन्दावन से आ रहे प्रसिद्ध भजन गायक राधे दास गौरव व सोनभद्र से संजीव शर्मा,चोपन से भजन गायक दीपक पांडेय सहित अन्य कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। आयोजक श्री बालाजी महाराज मित्र मंडली द्वारा इस भक्तिमय कार्यक्रम मे सीता रसोई का भी प्रबंध किया गया है जिसमे हज़ारो की संख्या मे श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। श्री बालाजी का दरबार सजाने के लिए कलकत्ता से कलाकार आये हुए है जो एक पखवाड़े से दरबार को आकर दे रहे है।
अनपरा में भजन संध्या कल:बाला जी का सजेगा भव्य दरबार,बहेगी भक्ति गीतों की बयार
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0