कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उभ्भा पीड़ित परिवारों ने किया विरोध प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र। जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड के नेतृत्व में उभ्भा पीड़ित परिवारों के लोगों द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बीते 17/07/2019 में उभ्भा नरसंहार से जुड़े लोगों को जो आदर्श सोसाइटी की जमीन को निरस्त कर पिडितो को उपलब्ध कराई गई साथ गांव के भुमीहिन लोगों को पट्टा दिया गया। विनिता शर्मा व आशा मिश्रा की जमीन जिन लोगों को बैनामा की गई थी व आदर्श कारेटीव सोसायटी कि जमीन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा इस बात का आश्वासन भी दिया गया था की इन सब जमीनों का नामांतरण निरस्त करके जो लोग जमीन पर काबिज हैं और जो लोग लंबे समय से खेती-बारी कर रहे हैं  पीड़ित पक्षकारों को जमीन मुहैया करा दी जाए लेकिन अभी भी बैनामा जमीन लगभग 20 बीघा व आदर्श कापरेटीव सोसाइटी कि जमीन लगभग 100बिगहा उन्हीं लोगों के नाम पड़ी हुई है इस संदर्भ में ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया गया।कि जिला प्रशासन संज्ञान लेकर शेष बची हुई जमीन को सोसाइटी व बैनामा सुदा जमीन को निरस्त करते हुए भुमिहीन परिवारों को आवंटित किया जाय।साथ ही 1 वर्ष पहले उभ्भा में सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई और सर्वे प्रक्रिया के दौरान लेखपाल व नायब तहसीलदार द्वारा आधार वर्ष की खतौनी बनाकर पट्टाधारकों की जमीन को कई टुकड़ों में कर दिया गया जिसके चलते उन्हें खेती-बारी करने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है इस आशय से संबंधित ज्ञापन पक्षकारों ने जिला प्रशासन को दिया की सर्वे में जैसे जमीन है इस रूप में उन्हें जमीन उपलब्ध कराई जाए ताकि वह खेती-बारी आसानी से कर सकें। उपस्थित  जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा, जिला महासचिव बाबुलाल पनिका रामप्यारे गोड़ वसंत लाल गौड़ बबुदर गोड़ राजकुमार गोड़ छोटेलाल गोड़ बाबूलाल रामकुमार गोड़ शर्मिला गोड़ बबुदर गोड़ भोला प्रजापति जगन्नाथ पाल,राम जी, कृपा शंकर,टीकम सिंह,राम गोविंद सिंह,श्री प्रसाद,कमला,राम रक्षा, लाखराजी,धनराज,पनवा देवी, सैकड़ो आदिवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने