बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना परियोजना के महाप्रबंधक इंद्रजीत सिंह का सोमवार को सेवानिवृत्त होने पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे महाप्रबंधक श्री सिंह ने बीना में गुजरे पल को साझा किया। कहा कि सभी कर्मियों के सहयोग व अथक प्रयास से परियोजना उत्पादन,उत्पादकता समेत सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परियोजना व कालोनी समेत विद्यालयों का चहूंमुखी विकास करने का हर संभव कार्य किया गया। प्रदूषण से राहत के लिये नयी तकनीक का इजाद किया गया। उन्होंने कर्मी व यहां के रहवासियों की सराहना की। कहा कि हर जगह लोगों का अपार स्नेह मिला। जिसके बदौलत परियोजना नित्य नई ऊंचाई को छूता रहा। परियोजना के भविष्य को देखते हुये मजबूत नींव रखी गयी हैं। बीना परिक्षेत्र में कार्य करने के बहुत अवसर हैं। अंत में उन्होंने कंपनी के प्रति अपनी कृतज्ञता व भावनात्मक लगाव को बारीकी से व्यक्त किया। समारोह की अध्यक्षता प्रोजेक्ट मैनेजर आरएस भदौरिया ने की। जीएम आफिस से फूल लदे वाहन पर गाजे-बाजे से साथ उनको विदा किया गया।इस अवसर पर स्टाफ अधिकारी कार्मिक पीके श्रीवास्तव, कोल डिस्पैच अधिकारी संजीव दिक्षित,सिविल अधिकारी नरेन्द्र कुमार,एसपी मिश्रा समेत सभी विभागाध्यक्ष,श्रमिक संगठन के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहें।
एनसीएल बीना: महाप्रबंधक इंद्रजीत सिंह हुए सेवानिवृत्ति,दी गई विदाई
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0