करमा/सोनभद्र। ग्राम पंचायत सिरसिया ठकुराई खैरपूर में जरूरतमंद लोगों को भाजपा नेता काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी ने मच्छरदानी वितरत किया। गर्मी शुरू होते ही गांवों में मच्छरों की वजह से तमाम प्रकार की बीमारियों फैल रही है। मलेरिया,टायफाइट,डेंगू ऐसे ही बहुत सी गंभीर बीमारियाँ फैल रही है।आम जन मानस ऐसी तमाम मौसमी गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहा है बीमारियों से बचाव की विचार धारा रखते हुए भाजपा नेता ने जरूरत मंद लोगो में आज मच्छरदानी का वितरण किया,इस मौके पर जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण सिंह पटेल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य नागेंद्र कोल, पूर्व प्रधान भारूहाँ रमेश चौहान, समाज सेवी राजन सिंह,मुन्ना पटेल आदि उपस्थित रहे!
विज्ञप्ति और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें-9005566221