सोनभद्र। साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 116403.80 रुपये की साइबर ठगी का मामला सुलझाया। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा साइबर अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के दिशा-निर्देशन में साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र द्वारा आवेदक राजा कुमार पाल पुत्र चुन्नी लाल निवासी रानी पकड़ी, पिपरा पकरी,पश्चिमी चम्पारण,बेतिया, बिहार हालपता रेहाटा रेलवे कालोनी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा साइबर फ्राड करके धनराशी ट्रांसफर करा लेने से सम्बन्धित मामले में कार्यवाही करते हुये फ्राड हुई धनराशी के सम्बन्ध में सम्बन्धित से पत्राचार करते हुये 116403.80/-की धनराशि को आवेदक के मूल खाता में वापस कराया गया। जिस पर आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी सदर के साथ-साथ साइबर क्राइम पुलिस थाना के अधिकारी कर्मचारी की प्रशंसा की गयी।
अगर आप साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं,तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।