सिंगरौली। सतत जल प्रबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए,एनटीपीसी विध्याचल को 2024 के केंद्रीय सिंचाई और शक्ति बोर्ड (CBIP) पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार जल पुनःउपयोग परियोजना-जल आपूर्ति/स्वच्छता/ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत उनकी ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज (ZLD) और वर्षा जल संचयन प्रणाली परियोजना के लिए प्रदान किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 21 मार्च,2025 को नई दिल्ली स्थित एससीओपीई परिसर में प्रस्तुत किया गया,जिसमें स्टेशन की जल संरक्षण के क्षेत्र में अभिनय पहलों को मान्यता दी गई। इस अवसर पर संजय प्रकाश यादव,अपर महाप्रबन्धक ईएमजी,और राहुल वर्मा,अपर महाप्रबंधक एयूडी ने एनटीपीसी विंध्याचल की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया।
एनटीपीसी विंध्याचल की जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (ZLD) पहल के माध्यम से,यह सुनिश्चित किया जाता है कि अपशिष्ट जल को उपचारित कर पुनःउपयोग किया जाए,जिससे पर्यावरण में किसी भी प्रकार का जल निर्वहन नहीं होता। इसके अतिरिक्त,स्टेशन की वर्षा जल संचयन प्रणाली भूजल पुनर्भरण को बढ़ावा देती है,जिससे जल स्थिरता को प्रोत्साहन मिलता है। ये पहले एनटीपीसी विंध्याचल की पर्यावरणीय जिम्मेदारी और संसाधन अनुकूलन के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती हैं और विद्युत क्षेत्र में जल संरक्षण के लिए नए मानक स्थापित करती हैं।