ईद की नमाज अदा:पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद, एसपी ने किया क्षेत्र का भ्रमण

सोनभद्र। आज 31 मार्च को ईद-उल-फितर की नमाज के मद्देनजर अशोक कुमार मीणा,पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर ईद-उल-फितर पर्व की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराया गया। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों,प्रमुख मार्गों,चौराहों व बाजारों आदि में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। सीसीटीवी,वीडियो रिकॉर्डिंग व ड्रोन कैमरों के मदद से संवेदनशील क्षेत्रों की सतत् निगरानी की गयी। ईद-उल-फितर की नमाज के मद्देनजर आमजन व धर्मगुरुओें से संवाद कर शांति व सद्भाव बनाए रखने हेतु अपील की गई। शांति एवं कानून व्यवस्था में खलल डालने वाले शरारती तत्वों को सख्त चेतावनी दी गई। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों,प्रमुख चौराहों व मस्जिद के आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर धर्मगुरुओं व आमजन से संवाद कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराते हुए ईद-उल-फितर की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने