शक्तिनगर/सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली के संजीवनी अस्पताल में दिनांक 22 मार्च शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जो कि एनटीपीसी सिंगरौली के कार्यकारी निदेशक,श्री राजीव अकोटकर के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्देश्य नियमित रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों के जीवन को बचाने में इसके प्रभाव को जन-जन तक समझाना था।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के कार्यकारी निदेशक, श्री राजीव अकोटकर ने सभी जन समूहों को नियमित रक्तदान को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा,रक्तदान एक पुण्य कार्य है जो न केवल किसी की जान बचाता है बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी फैलाता है।
यह पहल जन प्रयास फाउंडेशन द्वारा संजीवनी अस्पताल के सहयोग से आयोजित की गई जिसमें डॉ.एस.के.सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, संजीवनी अस्पताल के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 37 दाताओं ने भाग लिया और रक्तदान किया। इस अवसर पर संजीवनी चिकित्सालय ने सभी रक्त दाताओं,चिकित्सा पेशेवरों, तकनीकी कर्मचारियों और प्रबंधन का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रक्तदान न केवल जीवन बचाने का एक सशक्त तरीका है,बल्कि यह समाज की सेवा में एक महान योगदान भी है।
इस कार्यक्रम में एनटीपीसी सिंगरौली के श्री जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण, श्री सिद्धार्थ मंडल,विभागाध्यक्ष मानव संसाधन,श्री तरुन दत्ता, सहायक कमांडेंट,सीआईएसएफ़, फादर विंसेंट पेरेरा,प्रधानाचार्य,संत जोसफ स्कूल एवं एनटीपीसी सिंगरौली के अन्य विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।