एनटीपीसी विंध्याचल ने ग्रामीण खेलों के विकास के लिए ग्रामीण एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया

सिंगरौली। एनटीपीसी विध्याचल ने अपनी कॉपर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) पहल के तहत एक ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य युवा छात्रों में खेल भावना और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना था। इस आयोजन में 11 सरकारी स्कूलों के 368 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें गहिलगढ़,हर्रई,शाहपुर, तेलगवां, जेतपुर और बनौली जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल थे। इस मीट में जूनियर (कक्षा 3-5) और सीनियर (कक्षा 6-8) श्रेणियों में विभिन्न एथलेटिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिससे क्षेत्र के युवा खेल प्रतिभाओं को निखारने का एक बेहतरीन अवसर मिला।
इस प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ के साथ-साथ सीनियर छात्रों और छात्राओं के लिए लंबी कूद भी शामिल थी।
इस खेल आयोजन का शुभारंभ ई. सत्य फणि कुमार,कार्यकारी निदेशक विंध्याचल ने किया। इस अवसर पर डॉ.बी.सी.चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक चिकित्सा,संजीब कुमार साहा,महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण,श्री त्रिलोक सिंह, महाप्रबंधक आरएलआई,सुजय कर्माकर,महाप्रबंधक ग्रीन केमिकल्स & बीई,राजेशेखर पाला, महाप्रबंधक प्रचालन, ऐ.जे. राजकुमार,महाप्रबंधक मेंटेनेन्स & एडीएम और राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख विध्याचल भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगण और प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जो इस पहल के महत्व को बढ़ाते हैं।
प्रतियोगिता के दौरान शानदार खेल प्रतिभा और प्रतिस्पर्धात्मक उत्साह का प्रदर्शन किया गया। सरकारी मिडिल स्कूल शाहपुर ने कुल अंक के आधार पर विजेता का खिताब अपने नाम किया। श्री पी.एस. परस्ते,सीएसपी और जिला खेल अधिकारी सिंगरौली ने पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लिया और विद्यार्थियों की मेहनत और उत्साह की सराहना की।
यह पहल एनटीपीसी विध्याचल की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो समुदाय से जुड़ाव,युवा विकास और समग्र भलाई पर आधारित है। एनटीपीसी विंध्याचल के ऐसे सीएस आर पहलें ग्रामीण युवाओं को खेल में उत्कृष्टता के लिए एक मंच प्रदान करती है, जिससे उनकी प्रतिभा को निखारा जा रहा है और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा मिल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने