एनटीपीसी विंध्याचल को स्टार्स ऑफ द इंडस्ट्री अवार्ड से किया गया सम्मानित

सिंगरौली।एनटीपीसी विंध्याचल को इसके नवाचारपूर्ण मानव संसाधन प्रैक्टिसेस के लिए स्टार्स ऑफ द इंडस्ट्री अवार्ड से सम्‍मानित किया गया है। इस सम्‍मान को पाकर यह स्‍टेशन अपने कर्मचारियों के लिए एक सकारात्मक कार्य संस्‍कृति और कर्मचारियों की सहभागिता को बढ़ावा देने में अपनी शानदार प्रतिबद्धता को मान्यता प्राप्त करता है। इस स्‍टेशन ने रणनीतिक कार्यबल योजना,नेतृत्‍व विकास कार्यक्रम,समावेशी समारोह और गहरे प्रशिक्षण अनुभवों को एकीकृत किया है और एआई आधारित सहभागिता और प्रतिक्रिया प्रणाली से कार्य को और भी बेहतर बनाया है,जिसके चलते यह एक गतिशील और समावेशी कार्यस्‍थल बना है। नियमित कर्मचारी संवाद मंच,कल्‍याण पहल और डिजिटलीकरण के प्रयासों ने भी इस स्‍टेशन की कर्मचारी-पहल दृष्टिकोण को और मजबूत किया है। इसके अलावा,इसकी मानव संसाधन रणनीतियां कर्मचारियों तक सीमित नहीं रही,बल्‍कि इसने संविदा कर्मचारियों, हितधारकों और समुदाय को भी अपने प्रयासों में शामिल किया, जिससे समग्र विकास और सशक्तिकरण संभव हुआ। इन पथ-प्रदर्शक प्रयासों के लिए इस स्‍टेशन को मानव संसाधन में नवाचारी प्रैक्टिसेस श्रेणी में के स्‍टार्स ऑफ द इंडस्‍ट्री अवार्ड से सम्‍मानित किया गया। यह सम्‍मान होटल एम्बेसडर,नई दिल्‍ली में 21 मार्च 2025 को आयोजित एक सम्‍मान समारोह में दिया गया, जहां यह अवार्ड श्रीमती मृणालिनी, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ने एनटीपीसी विंध्याचल की ओर से ग्रहण किया। यह सम्‍मान एनटीपीसी विंध्याचल की मानव संसाधन प्रैक्टिसेस की ताकत का प्रतीक है,जो कर्मचारियों से लेकर सभी हितधारकों और सहयोगियों तक फैली हुई हैं और यह कर्मचारियों केंद्रित पहलों के माध्‍यम से विकास और सहभागिता को प्रोत्‍साहित करती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने