शक्तिनगर/सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली में दिनांक 22 मार्च 2025 को विश्व जल दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर,परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली के सभी कर्मचारियों को जल और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस शपथ के माध्यम से कर्मचारियों को जल की महत्ता और इसके संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
इस वर्ष का विश्व जल दिवस का थीम ग्लेशियर संरक्षण था,जिसे ध्यान में रखते हुए राजीव अकोटकर एवं अन्य महाप्रबंधकगणों ने वृक्षारोपण कर इस अभियान को और भी प्रभावशाली बनाया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जल संरक्षण पहलुओं पर भी चर्चा की गई। एनटीपीसी सिंगरौली के विभागाध्यक्षों ने जल संरक्षण, अपशिष्ट जल उपचार और जल के समुचित उपयोग के तरीकों पर अपने विचार साझा किए। इस चर्चा का उद्देश्य कर्मचारियों को जल के सही उपयोग के महत्व से अवगत कराना था।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के ईएमजी विभाग द्वारा जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया,जिसमें कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में एनटीपीसी सिंगरौली के जोसफ बास्टियन,महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण,सिद्धार्थ मंडल,विभागाध्यक्ष मानव संसाधन, एवं एनटीपीसी सिंगरौली के अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन नीरज कुमार यादव,विभागाध्यक्ष ईएमजी एवं संचालन श्रीमती दीपिका सिंह,प्रबन्धक ईएमजी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एनटीपीसी सिंगरौली में पर्यावरण के प्रति प्रेम और अपनत्व भाव को बढ़ाना था जो जल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति एनटीपीसी कंपनी की प्रतिबद्धता को साकार कर रहा है।