शहीदों को श्रद्धांजलि: अनपरा में अखिल भारतीय जनवादी नौजवान सभा ने मनाया शहीद दिवस

अनपरा/सोनभद्र। आज 23 मार्च को अनपरा औड़ी मोड़ पर अखिल भारतीय जनवादी नौजवान सभा के सौजन्य से शहीद भगतसिंह,राजगुरु और सुखदेव का शहादत दिवस मनाया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसकी अध्यक्षता कामरेड सुरेंद्र पाल जिलाध्यक्ष जिला संबिदा श्रमिक यूनियन सोनभद्र तथा संचालन नौजवान सभा के जिला मंत्री कामरेड गुड्डू उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश बिजली इम्प्लाइज यूनियन सीटू के प़ान्तीय महामंत्री कामरेड विसम्भर सिंह ने कहा कि भगतसिंह के वो शब्द आज चरितार्थ हो रहे हैं आज देश में धार्मिक कट्टरवाद साम्प्रदायिकता को आधार बनाकर सरकार चलाई जा रही है। धार्मिक उन्माद फैलाये जा रहे हैं। सुरेंद्र पाल ने कहा कि वर्तमान सरकार रोजी रोटी शिक्षा चिकित्सा बेरोजगारी महंगाई भ़ष्टाचार को दरकिनार कर केवल एक एजेंडा मन्दिर के नीचे मस्जिद खोजने का काम कर रही है लोगों को हिन्दू मुस्लिम में गुमराह कर लड़ाने का काम कर रही है देश में अघोषित इमरजेंसी जैसा माहौल तैयार किया जा रहा है। वक्ताओं में पन्नालाल,जगदीश कुशवाहा, बिरेन्दर,राजदेव,आरती,नीलम, कंचन सिंह,कलावती,कमलदेव, विक्रम सिंह,जितेन्द्र पटेल गोबिंद प्रजापति सहित अन्य लोग लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने