एनटीपीसी विंध्याचल:महिलाओं हेतु आयोजित सिलाई ट्रेनिंग प्रशिक्षण का समापन

सिंगरौली। एनटीपीसी विध्याचल सीएसआर के तत्वावधान में यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान,सिंगरौली द्वारा संचालित महिलाओं हेतु आयोजित सिलाई ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। इस समापन समारोह में एनटीपीसी विंध्याचल के वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर एवं आर एंड आर श्री माहताब आलम,कार्यपालक सीएसआर श्री निखिल जायसवाल, जिला अग्रणी प्रबंधक श्री संजीत कुमार,यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक श्री विजय कुमार और फैकल्टी श्रीमती निशा द्विवेदी सहित कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह के दौरान संस्थान द्वारा महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए,जिससे वे आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम और बढ़ा सकें। यह कार्यक्रम महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए एक नई पहल साबित हुआ है,जो उन्हें हुनर और रोजगार के अवसर प्रदान करता है।यह पहल एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के निरंतर प्रयासों को प्रदर्शित करती है जो महिलाओं को कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाने,आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने