सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में आज 31 मार्च को स्थानीय अंबेडकर भवन में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक भव्य इफ्तारी आयोजन किया गया,जिसमें कर्मचारियों और उनके परिवारों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोसेफ बास्टियन,महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण,एनटीपीसी सिंगरौली थे, जिन्होंने सभी को ईद की शुभकामनाएं देकर सभी के सुख, शांति तथा समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में लगभग 800 जनसमुदाय शामिल रहे।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के डीके सारस्वत,अपर महाप्रबंधक ईंधन प्रबंधन,अन्य वरिष्ठ अधिकारी,मानव संसाधन विभाग के अधिकारी तथा अन्य कर्मचारी,यूनियन एवं एसोशिएशन के मानद प्रतिनिधि आदि भी ईद समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी सिंगरौली की ईद मिलन समिति द्वारा आयोजित किया गया।