शक्तिनगर/सोनभद्र। चैत्र शुक्ल पतिपदा को मां ज्वाला मुखी दिव्यांग शिक्षा समिति के द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिन से ही श्रद्धालुओं को निशुल्क पियाऊ की व्यवस्था ज्वालामुखी मंदिर मुख्य मार्ग के सामने की गई। यह संस्था विगत 26 वर्षों से नियंत्रण सेवा देती आ रही है जिसमें पौराणिक एवं अलौकिक मां ज्वालामुखी झरने का जल समस्त श्रद्धालुओं को पिलाया जाता है।उद्घाटन में कार्यवाहक अध्यक्ष छठी लाल केशरवानी,प्रबंधक सतीश तिवारी, उप प्रबंधक चंद्र प्रकाश,उपाध्याय सचिव राजू यादव,कोषाध्यक्ष विनोद गिरी,सदस्य विकास तिवारी, नीतीश राय,वीरेंद्र पाठक,संदीप मिश्रा,राम रोशन,अंगद गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्याऊ का उद्घाटन प्रधान पुजारी ज्वालामुखी मंदिर के पंडित श्री श्लोकी मिश्रा द्वारा पूजन अर्चना करके किया गया पूजन अर्चना के पश्चात श्री आशीष चौबे द्वारा फीता काटा गया।प्रतिनिधि ग्राम प्रधान चिल्काताड़ हीरालाल,वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
माँ ज्वालामुखी दिव्यांग शिक्षा समिति द्वारा निशुल्क प्याऊ लगाए गए
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0