सोनभद्र। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय सोनभद्र पर आज 23 मार्च को डॉ.राम मनोहर लोहिया की जयंती मनाई गई। सपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि।
जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया।
सगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि डॉ.राम मनोहर लोहिया ऐसे समाजवादी चिंतक थे जो हमेशा गरीबों नौजवानों मजदूर किसानों की लड़ाई लड़ने का काम किया करते थे,उन्होंने कहा था की जाते जिंदा कौमें 5 साल तक इंतजार नहीं करती। उन्हीं के बताए हुए सिद्धांतों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हर समाज को एक साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं और उनकी लड़ाई लड़ने के लिए सदन तक आवाज उठाने का काम कर रहे हैं। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद छोटे लाल सिंह खरवार ने कहा कि समाजवादी चिंतक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया एक ऐसे समाजवादी नेता थे जिन्होंने हर समाज की लड़ाई लड़ने का काम किया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि,आज के परिवेश में लोहिया जी के आदर्श एवं सिद्धांतों पर चलना ही डॉ. लोहिया को सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह पटेल,अनिल प्रधान,अवध नारायण यादव,विष्णु कुशवाहा,बृजेश सिंह, सरदार पारब्रह्म सिंह,सनी पटेल, कुमारी मंदाकिनी पांडे,कुमारी निधि पांडे,त्रिपुरारी गौड़,दयाराम मौर्य अफरोज खान,तौफीक अली,दिनेश कुमार पाल,राजकुमार,अजय कुमार निषाद,कामरान खान,मन्नू पांडे, दीपक केसरी,राजेश विश्वकर्मा, रमेश बागी,सत्यम पांडे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने उपस्थित रहे।