सिंगरौली।एनटीपीसी विध्याचल द्वारा अपनी प्रगतिशील मानव संसाधन पहल के तहत विध्यायल में स्थित अंबेडकर स्टेडियम में संविदा कर्मचारियों के लिए एक भव्य खेल आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य फिटनेस,टीम भावना और समावेशिता को बढ़ावा देना था। इसमें पुरुष और महिला संविदा कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिनमें 400 मीटर दौड़ और रस्सा खींच जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं।
कार्यक्रम का उद्घाटन श्री ई, सत्य फणि कुमार,कार्यकारी निदेशक विंध्याचल ने किया। इस दौरान डॉ.बी.सी.चतुर्वेदी,मुख्य महाप्रबंधक चिकित्सा,श्री संजीब कुमार साहा,महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण,श्री त्रिलोक सिंह, महाप्रबंधक आरएलआई,श्री सुजय कर्माकर,महाप्रबंधक ग्रीन केमिकल्स & बौङ्ग,श्री राजेशेखर पाला,महाप्रबंधक प्रचालन,श्री ए.जे.राजकुमार,महाप्रबंधक मेंटेनेन्स & एडीएम और श्री राकेश अरोड़ा,मानव संसाधन प्रमुख विंध्याचल भी मौजूद रहे।
इस खेल आयोजन में महिला एवं पुरुष संविदा कर्मचारियों हेतु 400 मीटर दौड़ एवं रस्सा खींच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में श्री पी.एस. पारस्ते, सीएसपी और जिला खेल अधिकारी सिंगरौली भी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों को उत्साहित किया और उनकी खेल भावना की सराहना की। इसके अलावा, इस आयोजन में यूनियनों और एसोसिएशनों के सदस्यों के साथ मीडिया के गणमान्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जो इस पहल को समर्थन दे रहे थे। वरिष्क्ष प्रबंधन और यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने इस पहल की सफलता को और प्रोत्साहित किया।
एनटीपीसी विध्याचल इस खेल आयोजन के जरिए अपने कार्यस्थल पर फिटनेस,सहयोग और समग्र भलाई को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है,जिससे कर्मचारियों के बीच प्रेरणा और जुड़ाव बढ़ रहा है।