शांति भंग के आशंका में थाना अनपरा पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार

सोनभद्र। थाना अनपरा पुलिस द्वारा शांति भंग की प्रबल आशंका को देखते हुए 8 व्यक्तियों के प्रति निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया। अनपरा थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण में आज रविवार को थाना अनपरा पुलिस द्वारा संज्ञेय अपराध घटित होने की प्रबल संभावना के को देखते हुए अलग अलग स्थानों से 1.प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र महेन्द्र गुप्ता निवासी डिबुलगंज वार्ड नं.13 थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष,2.मुश्तफा पुत्र हारून निवासी वार्ड नं.06 औडी मोड सुभाष नगर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष,3.बाबू पटेल पुत्र बब्बन पटेल निवासी वार्ड नं.20 ग्राम परासी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष, 4.अनिल पटेल पुत्र बब्बन पटेल निवासी वार्ड नं.20 ग्राम परासी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष,5.रामायन कौल पुत्र रमन कोल निवासी मिर्चाधुरी पड़रवा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 50 वर्ष,6.उमा शंकर बियार पुत्र स्व.लालचन्द्र निवासी खजुरा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र,7.दीपक कुमार पुत्र शिवनाथ कहरा निवासी वार्ड नं.06 औडी मोड सुभाष नगर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 33 वर्ष,8.राजू कहार पुत्र शिवनाथ कहार निवासी वार्ड नं.06 औडी मोड सुभाष नगर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष को धारा 170,126,135 BNSS में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
प्र0नि0 शिव प्रताप वर्मा,उ0नि0 सच्चिदानन्द दास,उ0नि0 राजीव कुमार तिवारी,हे0का0 विपिन जायसवाल,का0 मनीष भारती,का0 विनय यादव थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने