Sonbhadra news:अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार,तीन लाख रुपये की शराब बरामद

सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी व अवैध शराब के तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री हर्ष पाण्डेय के निर्देशन 27.02.2025 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर डाला रोड रेलवे क्रासिंग के पास से अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी कर सोनभद्र से पिकप वाहन संख्या-BR 06 GG 1542 से गोपनीय बाक्स बनाकर बिहार ले जा रहे कुल 333.450 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये) बरामद किया गया तथा तस्करी करने वाले तीन आरोपियों क्रमशः विपिन कुमार पुत्र मदन प्रसाद यादव निवासी हुस्सेपुर पचरोखिया,थाना साहेबगंज,जनपद मुजफ्फरपुर (बिहार) 
अंकित कुमार यादव पुत्र धर्मेन्द्र राय यादव निवासी बावनघाट,थाना महुआ,जनपद वैशाली बिहार व वांछित अभियुक्त उपेन्द्र कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवासी नई बस्ती थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना ओबरा पर मु0अ0सं0 39/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की गयी तो तस्करों ने बताया कि पिकअप वाहन में ढाले के नीचे विशेष प्रकार का गोपनीय बाक्स बनाकर ढाले में लोहे का चादर लगाकर तस्करी किया जाता है जो समान्यतःदिखाई नही देता है। गोपनीय बाक्स की नीचे से बोल्ट खुलवाकर ढाले का लोहे का चादर हटवाकर देखा गया तो पिकअप में आफिसर्स च्वाइस टेट्रा विस्की अग्रेजी शराब 180 ML का 1717 पैकेट व 8PM का 180 ML 48 पैकेट व खुला 21 बोतल 750 ML की कुल 333.450 लीटर अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुआ। तस्करों बताया गया कि यह शराब उपेन्द्र कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवासी थाना रॉबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र द्वारा अपने साथी छोटू पुत्र अज्ञात निवासी दिग्धी,थाना सदर, जनपद वैशाली बिहार व विशाल यादव पुत्र अज्ञात निवासी हाजीपुर वैशाली बिहार से फोन पर वार्ता कर सेटिंग से दिया जाता है जिससे यह शराब वाहन स्वामी अरुण कुमार राय पुत्र शिवनाथ राय निवासी मुजफ्फरपुर बिहार के पिकअप वाहन से लेकर जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-
1.विपिन कुमार यादव पुत्र मदन प्रसाद यादव निवासी हुस्सेपुर पचरोखिया थाना साहेबगंज जनपद मुजफ्फरपुर बिहार।
2.अंकित कुमार यादव पुत्र धर्मेन्द्र राय (यादव) निवासी बावनघाट थाना महुआ जनपद वैशाली बिहार। 
3.उपेन्द्र कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवासी नई बस्ती थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
वांछित आरोपी का विवरणः-
1.अरुण कुमार राय पुत्र शिवनाथ राय निवासी बसैली बाबूराम लोचहन जनपद मुजफ्फरपुर बिहार।
2.छोटू पुत्र अज्ञात,निवासी दिग्धी थाना सदर जनपद वैशाली बिहार। 
3.विशाल यादव पुत्र अज्ञात निवासी कोनहराघाट हाजीपुर थाना सदर जनपद वैशाली बिहार।
बरामदगी का विवरणः-
1.आफिसर्स च्वाइस टेट्रा 180 ML का 1717 पैकेट व 8PM का 180 ML कुल 48 पैकेट अंग्रेजी शराब विस्की कुल-1765 पैकेट व 21 बोतल में 750 MLअंग्रेजी शराब विस्की कुल 333.450 लीटर (कीमती करीब 3 लाख रुपया) बरामद।
2.एक अदद वाहन संख्याः- BR 06 GG 1542 पिकप महेन्द्रा कम्पनी व तीन अदद मोबाईल व जामा तलाशी से कुल 12150 रुपया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.प्रा0नि0राजेश कुमार सिंह थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।              2.उ0नि0 धर्मनारायण भार्गव थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
3.उ0नि0 रामलोचन थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
4.उ0नि0 राजेश दूबे थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
5.हे0का0 शैलेन्द्र नारायण मिश्र थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
6.का0अखिलेश कुमार थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
7.का0 सत्येन्द्र कुमार थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने