Sonbhadra news:दुष्कर्म मामले का वांछित आरोपी 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार

सोनभद्र। थाना ओबरा पुलिस ने दुष्कर्म मामले के वांछित आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर किया चलान। आज रविवार को थाना ओबरा पर पंजीकृत मुकदमा धारा-64, 64(2)M, 351(3) बीएनएस व 3/4 व 5L/6 पॉक्सो एक्ट व 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट व 66(ड) आईटी एक्ट से सम्बन्धित आरोपी शिवप्रसाद यादव उर्फ बल्ला पुत्र शिलवन्त यादव निवासी यादव बस्ती बिल्ली थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर 24 घण्टे के अन्दर शारदा मन्दिर चौराहे के पास से आरोपी शिव प्रसाद यादव उर्फ बल्ला को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा। गिरफ़्तार आरोपी का
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-161/2024 धारा 115(2), 351(2),352 बीएनएस व 3(1)(घ), 3(1)(द),3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
2.मु0अ0सं0- 31/2025 धारा- 64, 64(2)M, 351(3) बीएनएस व 3/4 व 5L/6 पॉक्सो एक्ट व 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट व 66(ड) आईटी एक्ट थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, हे.का.ओंकार यादव थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने