सपाइयों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन:NCLकृष्णशिला में ओबी कंपनियों में स्थानीय बेरोजगारों की अनदेखी,व सीएचपी में मजदूरों के साथ शोषण का आरोप

बीना/सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एनसीएल कृष्णशिला परियोजना में अधिभार हटाने का कार्य कर रही कम्पनी में स्थानीय बेरोजगारों व विस्थापितो की अनदेखी किए जाने के और सीएचपी में कार्यरत संविदा कंपनी में मजदूरों का आए दिन शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए मुख्य प्रबंधक कृष्णशिला परियोजना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मुख्य प्रबंधक को अवगत कराया है कि अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र के होने के कारण सोनभद्र जनपद में जनता मूलभूत सुविधाओं का अभाव झेल रही है,और बेरोजगारी प्रमुख समस्या है। वही नॉर्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड के कृष्णशिला परियोजना में आउटसोर्सिंग कंपनी में.के.एन. आई और एसआई पीएल (जीवी) लिमिटेड कंपनी व सीएचपी में कार्य कर रही कम्पनी प्रभा कंटीन्यूअस यूटिलिटी सर्विस कंपनी व अन्य कंपनी द्वारा स्थानीय बेरोजगारो व परियोजनाओं से प्रभावित विस्थापित की निरंतर अनदेखी कि जा रही है। सीमावर्ती प्रदेशों एवं अन्य जनपद के बाहरी लोगों को रोजगार देने का कार्य बदस्तूर जारी है।आजकल देश के कई राज्यों की सरकारों द्वारा क्षेत्रीय कंपनियों में रोजगार देने के लिए स्थानीय भू विस्थापितो के परिवारों के सदस्यों को प्राथमिकता प्रदान कि जाती है। परंतु एनसीएल कृष्णशिला परियोजना में कार्यरत कंपनीयों द्वारा स्थानीय बेरोजगारों को दरकिनार करना स्थानीय जनता में जनाक्रोश का कारण बनता जा रहा है। नॉर्दन कोलफील्डस लिमिटेड कृष्णशिला परियोजना के कारण आसपास के कई गांव प्रभावित हुए हैं जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय व भू विस्थापित परिवारों के लोग बेरोजगारी दंश का झेलने हेतु विवश है। इसके बावजूद भी परियोजनाओं के आउटसोर्सिंग कंपनी व सीएचपी में कार्य कर रही कंपनी स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी नहीं दी जा रही है।वहीं सीएचपी में कार्यरत संविदा संस्था में.प्रभा कम्पनी द्वारा मजदूरों का आए दिन शोषण कर रही है मजदूरों वेतन में कटौती महिला कर्मचारियों को 300,400 रुपए प्रतिदिन की हिसाब से कार्य कराना, मजदूरों को डरा धमका कर कार्य कराना सेफ्टी उपकरण सामग्री मजदूरों को उपलब्ध न कराना जो मजदूर अपनी हक़ की आवाज उठाता है उसे कार्य से बिना कारण बैठा देना इस प्रकार की शोषण पर प्रबंधन लगाम लगाए। समाजवादी पार्टी के जोन प्रभारी रवींद्र कुमार यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी माँग करती है कि 
परियोजनाओं के आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय बेरोजगारों को काम मिले और सीएचपी में कार्य कर मजदूरों का शोषण बंद हो।इस दौरान रवींद्र कुमार यादव,भोला सिंह,अवधेश गुप्ता,वकील खान, अखिलेश यादव,अनवर अली,सिया राम वियार,नगेंद्र यादव,हजारी लाल,सूरज कुमार,संजय कुमार, विकास कुमार, अनिल गुप्ता, शिवशंकर,पप्पू, विकाश चौहान, राज रोशन तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने