खाटू श्याम निशान यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अनपरा/सोनभद्र। अनपरा में बुधवार को श्याम प्रभु खाटू वाले की भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा में अनपरा समेत आस पास के स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।इनमें महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा रही। यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्प व गुलाल की वर्षा से पूरा अनपरा मार्केट श्याम प्रभु की भक्ति के रंग में रंगा रहा। यात्रा अनपरा त्रिलोकी नाथ मंदिर से शुरू हुई। खाटू श्याम की निशान यात्रा श्री श्याम भक्त मंडल अनपरा के तत्वाधान में निकाली गई।निशान यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।निशान यात्रा की शुरुआत से पहले त्रिलोकी नाथ मंदिर पर ध्वज का पूजन किया गया।निशान यात्रा अनपरा मार्केट होते रेणुसागर श्याम सेवा मंडल पर आकर समाप्त हुर्ह। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्याम ध्वज लेकर शामिल हुए और पदयात्रा की। जजमान मुकेश गोयल और उनकी पत्नी ममता गोयल रहे। सोनारी गली के पास जलपान की व्यवस्था रवि शाहा,सुमित गोयल सहित अन्य लोगों की ओर की गई थी। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं समेत युवा श्रद्धालु लाल,पीले ध्वज निशान लेकर श्याम प्रभु का गुणगान करते हुए शामिल हुए। यात्रा सम्पन्न होने के बाद अग्रवाल धर्मशाला में प्रसाद ग्रहण किया गया। आयोजक श्री श्याम भक्त मंडल अनपरा के सदस्यों ने बताया कि पद यात्रा में शामिल श्याम सरकार सभी के हर बिगड़े कार्य बना देते हैं।भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। बाबा हारे का सहारा है।इसलिए सभी भक्त श्याम मंदिरों में अपनी मनौतियां मांगते हुए निशान चढ़ाते हैं। निशान यात्रा में पंकज केडिया, सोनू बंसल,मनीष गोयल,मुकेश गोयल,मनीष अग्रवाल,नीरज गुप्ता, रोहित गोयल,राकेश यादव,अनिल जैन,लवली बंसल,हरिराम यादव, अमित गोयल,गौरव अग्रवाल,महेश जैन,सतीश अग्रवाल,पिंकू अग्रवाल, राजकिशन जायसवाल सुमित गोयल,सोनू कंसल,विनीत गुप्ता, विकाश बंसल,अमित जैन सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने