जिला संविदा श्रमिक यूनियन का वार्षिक सम्मेलन संपन्न

अनपरा/सोनभद्र। जिला संविदा श्रमिक यूनियन का वार्षिक सम्मेलन आज अनपरा काशी मोड़ पर संपन्न हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कामरेड अवध राज सिंह ने कहा कि आज के दौर में हर तरह से मजदूरों पर हमला हो रहा है, सरकार मजदूरों के लिए पहले से बने 44 श्रम कानून को कमजोर कर चार श्रम कोड ला रही है जो मजदूर हीत में नहीं है। कामरेड सुरेंद्र पाल ने कहा कि मजदूरों को अपने हक अधिकार के लिए खड़ा होना पड़ेगा। सरकार को महंगाई के हिसाब से मजदूरी रिवाइज कर मजदूरी 2019 में ही बढ़ाना था लेकिन आज तक नहीं बढ़ाई गई एक ही जाब पर 10 से 15 वर्ष से लगातार काम करने वाले मजदूर को नियमित नहीं तो अन्य संस्थाओं के तहत संविदा पर रखना चाहिए। वार्षिक सम्मेलन में संगठन का कार्यकारिणी का चुनाव हुआ जिसमें जिला संविदा श्रमिक यूनियन का जिला अध्यक्ष पुनःसुरेंद्र पाल,उपाध्यक्ष गणेश सिंह,केदार सिंह मंत्री अवधराज सिंह कोषाध्यक्ष मुस्ताक अहमद प्रचार मंत्री मुन्ना मलिक चुने गए। इस मौके पर लाल चंदन,गुड्डू उपाध्याय, पन्नालाल,कुलदिप पाल,अजय रावत,भोला नाथ निषाद,जनवादी महिला समिति के अध्यक्ष कलावती,मंत्री निलम सम्मेलन के मुख्य अतिथि सिंटू के जिला अध्यक्ष कामरेड एसके चौबे,प्रांतीय मंत्री विशंभर सिंह रहें अध्यक्षता कामरेड अवधराज सिंह एवं संचालन केदार सिंह ने किया। इस दौरान सैकड़ों महिला व पुरुष मजदूर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने