सिंगरौली। मोरवा से होकर गुजर रही फोरलेन सड़क के डामरीकरण का कार्य अंततः आज शुक्रवार से शुरू हो गया। आज शुक्रवार को ब्लैक डायमंड पेट्रोल टंकी के समीप से शुरू हुआ डामरीकरण का कार्य कुछ मीटर एमपीईबी कॉलोनी तक प्रथम चरण में किया जा सका। इस दौरान सिंगरौली के प्रतिष्ठित व्यवसाई व ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह,मुन्ना अग्रहरि, पार्षद शेखर सिंह,निखिल सिंह स्थानीय लोगों से अपने वाहन व अतिक्रमण हटाकर सड़क के निर्माण के लिए सहयोग देने की अपील करते दिखे। मोरवा शहर से होकर गुजर रहे एनएच मार्ग के निर्माण की देखरेख कर रहे एमपीआरडीसी के एजीएम समीर गौहर ने बताया कि प्रथम दिन करीब 400 मीटर सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने की कोशिश जारी है। उन्होंने बताया कि संभवत इस माह के अंत तक मोरवा मेनरोड से होकर गुजर रही करीब डेढ़ किलोमीटर की सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। गौरतलब है कि वर्ष 2018 में ही सड़क निर्माण के लिए मेन रोड से अतिक्रमण हटा दिया गया था, जिसके बाद से ही यहां के लोग धूल और प्रदूषण में जीने को मजबूर थे। बीते समय मटेरियल की कमी तो कभी मैनपॉवर य मशीनों की उपलब्धता न होने से सड़क निर्माण कार्य में देरी हुई। जिससे स्थानीय लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।
लंबे इंतजार के बाद में मोरवा मेनरोड में शुरू हुआ डामरीकरण का कार्य,सहयोग देने की अपील
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0