भंडारे में हजारों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद:कैलाश नाथ सिंह यादव ने कहा-मानव सेवा ही इंसान का परम कर्तव्य


बिना/सोनभद्र

। बुधवार 26 फरवरी को एनसीएल बीना परियोजना के कोल हैण्डलिंग प्लाण्ट के पास स्थित श्री शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन।



के.एन.इण्टरनेशनल लिमिटेड के माध्यम से आयोजित किया गया।जिसमें मौजूद हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। पूर्व सांसद चन्दौली,पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश,के.एन.इण्टरनेशनल लिमिटेड के सीएमडी कैलाश नाथ सिंह यादव ने आए हुए सभी भक्तों और श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए उन्हें आभार भी प्रकट किया।


इस दौरान कैलाश नाथ सिंह यादव ने कहा कि मानव मात्र की सेवा करना ही इंसान का प्रथम कर्तव्य है। मानव का जीवन तभी सार्थक है जब वह मानवता के धर्म को अपनाकर मानव सेवा करे।


मानवता की सेवा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है।के.एन.इण्टरनेशनल लिमिटेड के माध्यम से यह पुनीत कार्य वर्षों से किया जा रहा है।और इस श्री शिव मंदिर का निर्माण भी के.एन.इण्टरनेशनल लिमिटेड द्वारा कराया गया है। भगवान भोलेनाथ सभी भक्तों का दुख हर लेते हैं। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह यादव पूर्व विधायक ओबरा, बी.बी.सिंह डायरेक्टर,बृजेश कुमार सिंह डायरेक्टर,महेन्द्र प्रताप सिंह डायरेक्टर के.एन.इण्टरनेशनल लिमिटेड,प्रभुनाथ सिंह यादव पूर्व प्रधान एवं समस्त के.एन. इण्टरनेशनल परिवार समेत तमाम शिवभक्ति आए हुए अतिथि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने