रॉवर्ट्सगंज और अनपरा में दिल्ली व मिल्कीपुर की जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न,छोड़े पटाखे बांटी मिठाई

सोनभद्र। अनपरा में दिल्ली और मिल्कीपुर की जीत का जश्न भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़ कर और मिठाईयां बाँट कर मनाया। भाजपा के वरिष्ठ नेता केसी जैन ने कहा कि 27 साल बाद दिल्ली में रामराज्य की स्थापना हुई है जनता ने झूठी सरकार का मुंह काला किया और विकास शील पार्टी को विजय बनाया।इस मौके पर अनपरा मण्डल अध्य्क्ष प्रमोद शुक्ला,जगदीश बैसवार,आर.डी. सिंह,अनिल सिंह गौतम,अभिषेक विश्वकर्मा,सभासद प्रथम श्रीवास्तव, रविजित सिंह कंग,कृष्णा चौरसिया, विवेक सिंह,सरिता देवी,माधुरी धर्मेंद्र सिंह,कृष्णा सिंह,राम नरेश बैसवार,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली व उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उप  चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड जीत होने पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जीत कि बधाई दी।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद देकर बता दिया है कि उन्हें विकास और सुशासन वाली सरकार ही चाहिए।आरक्षण विरोधी,भ्रष्टाचारी,देश को बाँटने वाले और तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों की दिल्ली में कोई जगह नहीं है। भाजपा की यह विजय हर उस नागरिक की विजय है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत-विकसित दिल्ली के संकल्प को साकार करने के लिए राज्य की जनता ने आज जो प्रतिबद्धता दिखाई है,उसके लिए सभी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं। आगे कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा मिल्कीपुर उपचुनाव में एनडीए कि प्रचण्ड जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन जनता जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है ये जीत डबल इंजन की सरकार के सुरक्षा सुशासन एवं जन कल्याणकारी नीतियों एवं समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। उन्हों ने कहा कि सपा प्रत्याशी मिल्कीपुर उपचुनाव में अपने बूथ पर हारे इससे यह प्रतीत होता है कि पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का जनाधार खत्म हो गया है।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे,अशोक मिश्रा,धर्मवीर तिवारी,जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या,संतोष शुक्ला,अनूप तिवारी, सहितभाजपा के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने