सोनभद्र।आज शनिवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि पांचूराम मौर्य पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल उत्तर प्रदेश एव विशिष्ठ अतिथि पूर्व अध्यक्ष/सदस्य बार काउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश के हरिशंकर सिंह व विनोद कुमार पांडेय सदस्य बार काउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश ने भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो का बैच,मोमेंटो,अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि पांचूराम मौर्य पूर्व अध्यक्ष/सदस्य बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने डिस्ट्रिक्ट वार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत हरिशंकर सिंह विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन बार काउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश ने बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य अन्य पदाधिकारियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई एव विनोद कुमार पांडेय सदस्य बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार यादव,राजेश कुमार मौर्य के निर्वाचन में लगे निर्वाचन अधिकारीयो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव ने वहां मौजूद सभी पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए अग्रिम शुभकामनाएं दी। संचालन राजेश कुमार मौर्य ने किया। इस अवसर पर रोशन लाल यादव,राजबहादुर सिंह,हीरालाल पटेल,राजेश कुमार सिंह, रामजियावान सिंह,रियाजुदीन खान,राजनाथ सिंह,आकृति, निर्भया,सरस्वती देवी,गीता गौर, आभा मौर्य,सुमन,पुष्पा तिग्गा, अभिषेक सिंह,सुरेश कुशवाहा, राजेश यादव अशोक कनौजिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के पदाधिकारियों व सदस्यों को दिलाई गई शपथ
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0