अनपरा/सोनभद्र।काफी दिनों से फरार चल रहे एक वारंटी को थाना अनपरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। थाना अनपरा प्रभारी शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व में थाना अनपरा पुलिस द्वारा बुधवार को धारा 323/34,308/34 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी सुल्तान उर्फ छोटू पुत्र अजाबू खान निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष,फरार वारंटी थाना अनपरा का हिस्ट्रीशीटर है जिसे गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-उ.नि.उदय भान राव,हे.का. रामाश्रय यादव,का.अजीत कुमार थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।