Sonbhadra news:चोरी के माल के साथ चार चोर गिरफ्तार

शक्तिनगर/सोनभद्र। जनपद में चोरी पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा चोरी की घटनाओं के शीघ्र खुलासा व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज 11 जनवरी को थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-08/2025 धारा 305,317(2) बीएनएस से सम्बन्धित मामले में बरामद चोरी के माल एक बक्से में दो थाली फूल का,तीन कटोरा फूल का,एक लोटा फूल का,दो आधार कार्ड व अन्य समान के साथ चार आरोपी राकेश कुमार पुत्र सुरेश राम उम्र करीब 24 वर्ष निवासी काली मंदिर बस स्टैण्ड थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र,सोनू स्वीपर पुत्र गोविन्दा स्वीपर उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बस स्टैण्ड शक्तिनगर थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र,मोनू विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा विश्वकर्मा उम्र करीब 20 वर्ष निवासी पीडब्लूडी मोड़ के पास थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र व एक बाल अपचारी उम्र करीब16 वर्ष को गिरफ्तार कर किया चलान।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-उ0नि0 सदाशिव राय,
हे0का0सुलिन्दर यादव,का0अमित कुमार,का0सोनू कुमार सिंह,का0 विनय कुमार थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने