Sonbhadra news:फरार चल रहे पाक्सो एक्ट के आरोपी के घर कुर्की नोटिस चस्पा

सोनभद्र। थाना ओबरा जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत मुकदमा संख्य 193/2024 धारा 65(1), 351(3),352 बीएनएस व 3/4(2) पॉक्सो एक्ट से संबंधित आरोपी राज सोनकर पुत्र चौधरी सोनकर निवासी मलिन बस्ती चूड़ी गली थाना ओबरा जनपद सोनभद्र के विरुद्ध धारा 84 बीएनएसएस की कार्रवाई की गयी। बताते चलें कि आरोपी राज सोनकर उपरोक्त निरन्तर फरार चल रहा था और न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा था जिसपर न्यायालय पॉक्सो कोर्ट सोनभद्र द्वारा आरोपी के विरुद्ध कुर्की की उद्घोषणा के सम्बन्ध मे धारा 84 बीएनएसएस की नोटिस निर्गत की गयी। आदेश के क्रम में थाना ओबरा पुलिस द्वारा आरोपी राज सोनकर उपरोक्त के घर पर समक्ष गवाहान कुर्की आदेश की नोटिस चस्पा कर उद्धोषणा करवायी गयी व डूग्डी पिटवायी गयी। आरोपी के घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में मुनादी करायी गयी कि यदि फरार आरोपी न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता है तो उसके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह थाना ओबरा जनपद सोनभद्र मय टीम मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने