सोनभद्र।आज सोमवार को समय लगभग 3 बजे अरविंद कुमार मौर्य पुत्र शिवधनी निवासी आमडिह ने चौकी सुकृत थाना रॉबर्ट्सगंज पर सूचना दिया कि वह अपने घर से मोटर साइकिल से बैग में 5 लाख 70 हजार रुपये लेकर पैसे जमा करने एचडीएफसी बैंक शाखा रॉबर्ट्सगंज जा रहा था। तभी हिन्दुवारी तिराहे से 500 मीटर आगे श्मशान घाट के पास दो व्यक्ति काले रंग की मोटर साइकिल पर सवार होकर पीछा करते हुये आए और गाड़ी पर चलते हुए ही कट्टा दिखाया और चलते चलते ही पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के द्वारा धटना स्थल का जायजा लिया गया गया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि मिली जानकारी के आधार पर घटना की विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है,कई टीमों को लगाया गया है।जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। जनपद की समस्थ थाना/चौकी की पुलिस द्वारा जगह-जगह पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही हैं।