नकटू ITI कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस


बिजपुर/सोनभद्र। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिजपुर स्थित नकटू राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के कार्यदेशक श्री बीएन शुक्ला द्वारा ध्वजारोहरण किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कार्यदेशक श्री बीएन शुक्ला ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को इस दिन संविधान लागू किया गया था। देश स्वतंत्र होने के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान अपनाया था। 26 जनवरी 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया। इस दिन भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया। 26 जनवरी को संविधान लागू करने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि सन् 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत की पूरी तरह से आजादी की घोषणा की थी।

Sonbhadra news, sonbhadranews, republicday2025

इस मौके पर अनुदेशक रामविलास यादव,अनुदेशक सूरज प्रसाद, अनुदेशक राहुल कुमार,वरिष्ठ सहायक कृष्ण लाल,कनिष्ठ सहायक कमलेश कुमार बेलदार, अनुदेशक योगेंद्र त्रिपाठी, अनुदेशिका सुचित्रा संगम, अनुदेशिका नेहा यादव,एवं कौशल विकास केंद्र के संजय कुमार सहित छात्र छात्राएं व अन्य लोग मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने