अनपरा/सोनभद्र। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अनपरा इकाई द्वारा वस्त्रदान शिविर का आयोजन आज सोमवार को अनपरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 बल्लभ भाई नगर के सभासद के कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों द्वारा जरूरतमंदों,असहाय,विकलांग व वृद्धा लोगों को कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस दौरान राजेश कुमार डिप्टी कमांडेंट, श्रीमति सुनिता शर्मा संरक्षिका उपाध्यक्ष,पी.के झा आरक्षित निरिक्षक,एन.के राय पधान आरक्षक,मोती सिंह प्रधान आरक्षक एवं अन्य CISF जवान,संरक्षिका सदस्या,अनिल कुमार भारती सभासद प्रतिनिधि,रामदुलारे पनिका सहित नगर के अन्य लोग उपस्थित रहे।
CISF अनपरा इकाई द्वारा शिविर लगाकर जरुरतमंदों को बांटे गए कंबल व गर्म कपड़े
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0