अनपरा/सोनभद्र।हिंडालको रेणुसागर पावर डिवीजन,रेणुसागर स्थितआदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज प्रागंण में आयोजित 76वें गणतन्त्र दिवस समारोह में भारत माता के वीर अमर शहीदों को नमन व स्मरण करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि रेणुसागर पावर डिवीजन के प्रमुख आरपी सिंह ने ध्वज फहराया।
ततपश्चात सामूहिक राष्ट्रगान के बाद सुरक्षा कर्मियों एवं विद्यालयों के छात्रों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि को सलामी दी।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कालेज प्रागंण में उपस्थित सभी को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सक्रिय भागीदारी उत्साह कड़ी मेहनत एवं लगन के फलस्वरूप हमारा संस्थान विश्वस्तरीय उत्पादकता एवं गुणवत्ता के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है जो कि बहुत ही सराहनीय है।
मुख्य अतिथि ने यह भी कहा कि बदलते हुए परिवेश में तकनीकी बदलाव एवं सुधार स्वाभाविक है, इसके लिये हम नए-नए टेक्नॉलॉजी का प्रयोग करते हुए प्लांट को अपग्रेड कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमारा संस्थान पर्यावरण के प्रति सजग है,संस्थान की सुरक्षा के प्रति पूर्ण सजग रहकर जीरो हार्म के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए हम सभी प्रयत्नशील हैं,सुरक्षा के प्रति सर्वोच्च प्राथमिकता रखते हुए श्रम, मशीन एवं संस्थान की संरक्षा भी करना हम सबका दायित्व है। आज उसी का देन है कि हमारे संस्थान को इंडियन ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग चेलेन्ज 2024 का गोल्ड एवार्ड मिला। साथ ही ओल्ड ऐश डाइक का स्टेबिलाइजेशन सर्टिफिकेट तथा जीरो वेस्ट टू लैंडफिल का सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं कटिबद्धता को प्रमाणित करता है।उन्होंने कहा कि रेनुसागर की तीन क्वालिटी सर्किल टीम प्रगति, नवोदया एवं चिंतन ने वाराणसी चैप्टर के केश स्टडी में गोल्ड एवार्ड प्राप्त किया है। मुख्य अतिथि ने यह भी कहा कि हमारा संस्थान सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाते हुए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आस-पास एवं दूर- दराज के अभावग्रस्त गाँवों में ग्रामीणों के उत्थान हेतु सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में दिशिता महिला मण्डल द्वारा भी समय समय पर उल्लेखनीय कार्य किये जाते हैं जो सराहनीय है,मैं सभीे को इसके लिए बधाई एवं शुभकामनाऐं देता हूॅ। अन्त में मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे संस्थान द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यो हेतु विभिन्न अवार्ड प्राप्त हुए है। इसी कड़ी में संस्थान में कार्यरत कर्मियों को अच्छे कार्याें के लिये पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम समापन के पूर्व विद्यालय के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने अपनी कला का उत्कृस्ट प्रदर्शन किया जो सराहनीय है, इसके आलावा विभिन्न विभागों द्वारा बिशिष्ट मनमोहक झाकिया निकाली गई जिनको क्रमशः पुरस्कृत भी किया गया इस अवसर कार्यक्रम में मुख्य रुप से दिशिता महिला मण्डल की अध्यक्षा इन्दू सिंह,विभा शैलेश सिंह,सहित वरिष्ठ सदयायों के आलावा वरिष्ठ अधिकारी शैलेश विक्रम सिंह, जगदीश पात्रा,संजय श्रीमाली, नविंद्र पाठक,मनु अरोरा,प्रणव सोनी,मनीष सिंह,समीर आनंद, संदीप यावले,मृदुल भारद्वाज,कर्नल जयदीप मिश्रा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों के पदाधिकारी व विद्यालयों के प्राचार्य, अध्यापकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गायत्री भरद्वाज व पूनम तिवारी ने किया तथा कार्यक्रम का समापन शैलेश विक्रम सिंह,प्रमुख मानव संसाधन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।