अनपरा में संविधान गौरव अभियान की शुरुवात:भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक

अनपरा/सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी ने संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संविधान गौरव अभियान की शुरुआत की है,जिसके तहत आज गुरुवार को अनपरा मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक कार्यशाला आयोजित हुई।भाजपा मंडल अध्यक्ष अनपरा प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि यह अभियान 11 जनवरी से 25 जनवरी तक चलाया जाएगा जिसके तहत आज अनपरा मंडल में कार्यशाला की बैठक की गई। इस अभियान के तहत बाबा साहब अंबेडकर की विरासत का सम्मान करने की प्रतिबद्धता को दोहराया जाएगा।
इसके लिए 8 से 10 जनवरी के मध्य मंडल स्तरीय और मोर्चो की जिला स्तरीय बैठकों का आयोजन करना है।
18 से 25 जनवरी तक युवा मोर्चा अनुसूचित जाति छात्रावासों और कॉलेज में संपर्क व निवन्ध,लेखनी व प्रश्न उत्तर जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा इसमें युवाओं में भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान और भाजपा की संविधान के प्रति प्रतिबद्धता को प्रचारित किया जाएगा। अनुसूचित जाति बहुमूल्य क्षेत्र में रैली और सभाओं का आयोजन भी होगा। 25 जनवरी को सभी बूथों पर भारतीय संविधान के प्रस्ताव और नीति निर्देशक तत्व को पढ़कर उसे पर चर्चा भी की जाएगी। इस मौके से कार्यशाला की अध्य्क्षता अनपरा मण्डल के अध्य्क्ष प्रमोद शुक्ला ने की मुख्य अतिथि के रूप जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम,विशिष्ट अतिथि के रूप में अनपरा मण्डल के प्रभारी सुरेंद्र अग्रहरि,भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री जगदीश बैसवार,पूर्व मण्डल अध्य्क्ष मनीष श्रीवास्तव, निवर्तमान मण्डल अध्य्क्ष अभिषेक विश्वकर्मा,वरिष्ठ नेता शेषनाथ सिंह, राकेश बैसवार,कृष्णा चौरसिया,
बंशी बैसवार,कृष्णा सिंह,ऋतुराज मौर्य,सभासद अंकित गुप्ता, सभासद रामनरेश यादव,महेंद्र शर्मा, शेलेन्द्र मोदी,शिव प्रकाश बैसवार, अकबर अली,बबलू जैसवाल, अनामिका जैसवाल,सूर्यदेव प्रजापति,प्रदीप,भोला कनौजिया, दीपक प्रदीप जैसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यशाला का  संचालन प्रथम श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने