अज्ञात शव की हुई शिनाख्त,पिछले माह एक्सीडेंट में पिता की हुई मौत

अनपरा/सोनभद्र।आज सुबह अनपरा तापीय परियोजना के दो नंबर गेट के करीब कुसुम पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे गड्ढे में मिली अज्ञात शव के मामले में बताते हुए थाना प्रभारी अनपरा शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि सतीश गोड पुत्र पप्पू निवासी लभरी गाड़ा बैरियर थाना पिपरी का रहने वाला था वह ट्रक पर खलासी का काम करता था। रात में आधार कार्ड न होने के कारण उसे बाहर कर दिया गया था। प्रातःकिसी अज्ञात वाहन से ठोकर मार दिए जाने पर उसका एक्सीडेंट हो और सड़क से सटे हुए गड्ढे में भरे पानी में उसका  शव पड़े होने की सूचना सुबह टहलने वाले लोगों द्वारा दी गयी। 21वर्षीय राहुल युवक अविवाहित था माता की पहले मौत हो चुकी थी। बताया गया कि पिता की भी पिछले माह एक्सीडेंट में ही उसकी भी मृत्यु हो चुकी है। उसके चाचा अजीत यादव द्वारा दी गई सूचना पर अज्ञात वाहन पर दुर्घटना से  हुई मौत का मुकदमा लिखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने