म्योरपुर/सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम में आयोजित युवा प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन संविधान की मूल अवधारणा और हमारी व्यवस्था,अधिकार और कर्तव्य के साथ स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की गई साहित्यकार और सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय संयोजक संतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि हमारी सारी व्यवस्था संविधान के अनुसार चलती है।
संविधान में जनता को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। हम संविधान को जितना जानेंगे उतना हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। जो लोग खुद को बढ़ा और दूसरे को छोटा समझते है वह उनकी भूल है।लोकतंत्र में सबको एक मत देने और उससे सरकार चुनने का अधिकार है।हमने व्यवस्था चलने के लिए सेवक रखे है।और वे संविधान के अनुसार व्यवस्था को संचालित करने में मदद करते है।हमारा देश लोकतांत्रिक समाजवादी और मिश्रित पूंजीवादी व्यवस्था से चलती है। युवाओं का आह्वान किया कि वे शिक्षित हो और देश को आगे बढ़ाने का काम करे।
सीएचसी के दंत चिकित्साधिकारी डा.मयंक आदर्श ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील है। यहां खून और पौष्टिक तत्वों की कमी है।क्षेत्र में फ्लोराइड की अधिकता है ऐसे में दांतों की देखभाल जरूरी है उन्होंने दांतों के देख रेख का घरेलू उपाय बताया और कहा कि दांत हमारे लिए बहुत बाहुमूल्त है। मौके पर विमल सिंह जगत नारायण विश्वकर्मा, प्रदीप पांडेय,रामजतन शुक्ला , राकेश कुमार,मनोज कुमार, अभिषेक शर्मा,रामकुमार,आदि उपस्थित रहे।