अनपरा/सोनभद्र।उर्जांचल प्रेस क्लब व उर्जांचल युवा मंच के सदस्यो ने बैठक कर उर्जांचल के असहाय,वृध्द एवं अक्षम नागरिको को महाकुम्भ स्नान कराने हेतु विचार विमर्श किया। आशीष मिश्रा बागी और आर पीसिंह ने बताया कि सभी सदस्यों द्वारा सहमति जताई गई है कि उर्जांचल के असहाय,वृध्द एवं अक्षम नागरिको को प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करना है।इस पुनीत कार्य के लिए उर्जांचल के समाजसेवी भी सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ने बताया कि बैठने में
निर्णय लिया गया है कि उर्जांचल के औडी स्थित दुराशिनी मन्दिर से प्रयागराज महाकुम्भ के यात्रा 08.02.2025 दिन-शनिवार
को बस प्रस्थान करेगी तथा प्रयागराज महाकुम्भ स्नान के पश्चात दिनांकः-09.02.2025 को बस वापस उर्जांचल के लिये प्रस्थान करेगी।
इस दौरान निम्न दार्शनिक स्थलो पर भ्रमण होगाः-अष्टभुजा मन्दिर,कालीखोह,विन्ध्यवासिनी धाम (मिर्जापुर)
महाकुम्भ मेला परिसर, सेक्टर नम्बर-6,ओम नमः शिवाय आश्रम मे रुकने,खाने की व्यवस्था व आवागमन के दरम्यान खाना तथा पुरी यात्रा निःशुल्क।
अपने क्षेत्र के असहाय, वृध्द एवं अक्षम नागरिको को महाकुम्भ स्नान कराने हेतु आप उनका नाम व पता मो.न.-9415488076 इस पर प्रेषित कर सकते है।
इस पुनीत कार्य को सम्पन्न कराने के लिए पांच सदस्य निगरानी टीम गठित की गई है।
जिसमें वी.के सिंह,आशीष मिश्रा बागी,अंकुश दुबे,बबलू श्रीवास्तव, दरोगा देव यादव,आरपी सिंह, संजय द्विवेदी सहित अन्य लोग शामिल हैं।