![]() | |
Dsandesh Hindi News |
शक्तिनगर/सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली के ऐश उपयोगिता समूह एवं सुरक्षा विभाग द्वारा बीते 18 जनवरी 2025 को स्थानीय ऐश डाइक,खड़िया बाज़ार पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य ट्रैफिक नियमों के पालन हेतु सुरक्षित व्यवहार,वाहन फिटनेस की महत्ता और कार्यस्थल एवं आस-पास के क्षेत्र में कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
Dsandesh Hindi News
अभियान में सुरक्षित ड्राइविंग प्रथाओं का प्रदर्शन,सुरक्षा पुस्तिकाओं का वितरण और सड़क खतरा प्रबंधन पर इंटरैक्टिव सत्र शामिल किए गए। प्रतिभागियों को स्पीड लिमिट,सुरक्षा गियर पहनने की महत्ता और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रक्रियाओं के बारे में भी जागरूक किया गया। तत्पश्चात् एक सड़क सुरक्षा जागरूकता क्विज भी आयोजित किया गया,जिसमें जागरूक ड्राइवरों और पर्यवेक्षकों को सम्मान स्वरूप टोकन गिफ्ट प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक सुरक्षित कार्य परिवेश को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दोहराया गया।
Dsandesh Hindi News
इस अभियान में एनटीपीसी सिंगरौली के एडीएम विभाग के संजीव कुमार,उप महाप्रबंधक, रंजीत कुमार केसरी,सीनियर मैनेजर, दिवाकर कुमार,सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर एवं बिकाश पी जनार्दन,असिस्टेंट ऑफिसर सुरक्षा द्वारा ड्राइवरों एवं तमाम आगंतुकों को सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।
और पढे ..