डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण एवं डीबीए भवन का लोकार्पण हुआ |

Dsandesh Hindi News

सोनभद्र। आज शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण एव वादकारी भवन/डीबीए भवन सोनभद्र का लोकार्पण विधान परिषद उत्तर प्रदेश प्रतिपक्ष नेता श्री लालविहारी यादव व पांचूराम मौर्य पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के हाथो सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट ने किया। सभा को संबोधित करते हुए लाल बिहारी यादव एडवोकेट विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अम्बेडकर की मूर्ति का लोकार्पण हमें उनके जीवन और कार्यों की याद दिलाता है। यह हमें उनके सिद्धांतों और आदर्शों को याद रखने और उनका पालन करने के लिए प्रेरित करता है। हमें अम्बेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए काम करना चाहिए,जिसमें समाज में समानता,न्याय,और भाईचारा शामिल है।         

पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद पांचू राम मौर्य एडवोकेट ने कहा कि अम्बेडकर की मूर्ति का लोकार्पण हमें उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। हमें उनके जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में लागू करना चाहिए।       कार्यक्रम का संचालन राम जनम सिंह एडवोकेट ने किया।इस अवसर पर जगजीवन सिंह,रोशन लाल यादव,पवन कुमार सिंह,प्रदीप कुमार,चंद्रप्रकाश सिंह,कामता यादव,वीपी सिंह,राजेश कुमार यादव,अशोक जालान,सुरेश यादव, रियाजुद्दीन खान,राजेश कुमार सिंह, चतुर्भुज शर्मा,प्रेम प्रताप विश्वकर्मा, राम जियावन सिंह यादव,रमेश चंद्र सिंह,शाहनवाज खान,विजय कुमार सक्सेना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने