Dsandesh Hindi News
इस अवसर पर 110 संविदा श्रमिकों को अन्नदान व कम्बल वितरण कर अपने उद्बोधन में कहा कि खुशियाँ बाटने से ही बढ़ती है।किसी भी त्यौहार को मिलकर मनाने की भारतीय परम्परा एंव संस्कृति रही है,इससे उस पर्व का महत्व व आनन्द दोनो ही बढ़ जाता है।कार्यक्रम का संचालन दिशिता महिला मंडल रेनूसागर कि सचिव कविता श्रीमाली व सह सचिव तुलिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल की वरिष्ट सदस्याऐं रीना जैन, विभा सिंह,लीना आनन्द,रीना पात्रा, सविता चौबे,रंजनी रूंगटा,वैष्णवी कार्तिक व अन्य सदस्याऐं प्रमुख रुप से उपस्थित थी। उपहार पाकर सभी संविदा श्रमिको के चेहरे खुशी से खिल गये और उन्होंने हृदय से दिशिता महिला मंडल रेनूसागर के प्रति आभार व्यक्त किया।