सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर द्वारा सीएसआर के तहत इस वर्ष भी शीतकालीन सत्र में 4 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक बालिका सशक्तीकरण अभियान पुनश्चर्या कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का समापन समारोह 11 जनवरी 2025 को स्थानीय सरस्वती सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजीव अकोटकर,परियोजना प्रमुख,एनटीपीसी सिंगरौली, जोसेफ बास्टीयन,महाप्रबंधक ऑपरेशन एंड मेंटेनन्स,श्रीमती पीयूषा अकोटकर,अध्यक्षा,वनिता समाज एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर राजीव अकोटकर ने अपने संबोधन में सभी बालिकाओं से अपील किया कि उन्होने इस बालिका सशक्तिकरण पुनश्चर्या कार्यशाला का जो भी लाभ लिया उसे अपने समग्र व्यक्तित्व के विकास हेतु उपयोग में लाएँ जिससे वे अपने परिवार,समाज तथा एनटीपीसी का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बालिकाओं में साहस और आत्मविश्वास का संचार देने व एक सक्षम और सशक्त नागरिक के रूप में समाज में योगदान दे सकने हेतु सभी शिक्षक और कोऑर्डिनेटर्स के अथक प्रयासों का भी धन्यवाद किया।
श्रीमती पीयूषा अकोटकर ने अपने उद्बोधन में बालिका सशक्तीकरण के महत्व पर बल देते हुए एनटीपीसी सिंगरौली की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सर्वांगीण विकास समाज के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है,और उन्हें गर्व है कि एनटीपीसी सिंगरौली इस दिशा में लगातार सकारात्मक कदम उठा रही है। बालिका सशक्तीकरण अभियान के तहत,एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा चयनित उत्कृष्ट प्रतिभागियों को कक्षा 12 तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस पुनश्चर्या कार्यशाला में आस-पास के गाँवों कोटा,तारापुर, रणहोर,लोझरा,चिल्काडांड और कौहरौल के 120 बालिकाओं को विभिन्न प्रकार के व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किए गए। इन बालिकाओं को व्यक्तित्व विकास, खेल,आत्मरक्षा,कला-कौशल और चिकित्सा प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।
इस पुनश्चर्या कार्यशाला का समापन डॉ ओम प्रकाश,वरिष्ठ प्रबन्धक, मानव संसाधन द्वारा उनके धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।