शक्तिनगर/सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली के नैगम सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा बीते 8 से 10 जनवरी 2025 तक स्थानीय जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता 2024-25 के तीसरे दिन भी एनटीपीसी सिंगरौली क्षेत्र के आस पास के ग्रामीण इलाकों से आए युवा खिलाड़ियों ने बड़े ही उत्साह के साथ तमाम खेल कूद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता 2024-25 में क्रिकेट,कबड्डी, फुटबॉल,वालीबॉल,100 मीटर -200 मीटर (ब्वायज एण्ड गर्ल्स) रेस,रस्सा कस्सी,लॉन्ग जंप,रिले रेस आदि जैसे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
इस ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता में एनटीपीसी सिंगरौली के आस पास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग 2500 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने बड़े ही जोश एवं उत्साह से विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया I इस अवसर पर श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख,एनटीपीसी सिंगरौली ने अपने सम्बोधन में कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अपने आस पास के सभी क्षेत्रीय होनहार खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें भविष्य में हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार करना था। इस प्रकार से किए गए आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा समस्त ग्राम प्रधानों,स्थानीय प्रतिष्ठित महानुभावों एवं पत्रकार बंधुओं द्वारा की गई और एनटीपीसी सिंगरौली के इन प्रयासों को सराहा गया।
इसी कड़ी में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिवस में द्वितीय दिवस के सेमीफाइनल मुकाबले में विजयी टीमों का फाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप कबड्डी में शक्तिनगर की टीम ने निमियाडांड बस्ती की टीम को हराया,क्रिकेट में शक्तिनगर ने खड़िया को हराया,वालीबॉल में खड़िया ने चिल्काडांड बस्ती को हराया तथा फुटबॉल में एनसीएल खड़िया ने ज्वालामुखी फुटबॉल क्लब की टीम को हराया। जिसके तहत विजयी टीमों को माननीय मुख्य अतिथि श्री राजीव अकोटकर द्वारा पुरस्कृत कर मेडल,शील्ड एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। विगत तीन दिनों से सभी प्रतिभागियों के खान-पान की भी व्यवस्था की गयी थी।
कार्यक्रम का सफल संयोजन एवं संचालन कुमार आदर्श द्वारा किया गया,तथा डॉ ओम प्रकाश ने सभी खिलाड़ियों व सम्मानित अतिथियों के सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस कार्यक्रम में एनटीपीसी सिंगरौली के श्री जोसेफ बास्टीयन, महाप्रबंधक,ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस, श्री सिद्धार्थ मण्डल,विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन,श्री सृजित कुमार, पूर्व महाप्रबंधक एवं एसोशिएट,श्री नरेंद्र भूषण,प्रधानाचार्य,विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विध्यालय,समाज सेवी श्री पन्ना लाल,श्री हीरा लाल, ग्राम प्रधान,चिल्काडांड,श्री प्रमोद तिवारी,ग्राम प्रधान,कोटा, एनटीपीसी परियोजना के वरिष्ठ प्रबन्धकगण,तथा कर्मचारी गण आदि उपस्थित थे।