Sonbhadra News:- 5 लाख 70 हजार की लूट की कहानी झूठी,पुलिस ने किया पर्दाफाश,4 लाख 50 हजार बरामद

Dsandesh Hindi News

Sonbhadra।थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में 5 लाख 70 हजार रुपये लुट का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह ने बताया कि कल दिनांक 13.01.2025 को समय लगभग 3 बजे अरविंद कुमार मौर्य पुत्र शिवधनी निवासी आमडिह ने चौकी सुकृत थाना रॉबर्ट्सगंज पर सूचना दिया कि वह अपने घर से मोटरसाइकिल से बैग में 5 लाख 70 हजार रुपये लेकर पैसे जमा करने एचडी एफसी बैंक शाखा रॉबर्ट्सगंज जा रहा था कि हिन्दुवारी तिराहे से 500 मीटर आगे श्मशान घाट के पास दो व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीछा करते हुये आए और गाड़ी पर चलते हुए ही कट्टा दिखाया और चलते चलते ही पेसो से भरा बैग लेकर भाग गए।

उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा व अन्य अधिकारियों के द्वारा धटना स्थल का निरीक्षण किया गया,और तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया गया था। जांच के कम्र मैं वादी की निशानदही पर 4.5 लाख (5.7 लाख ना होकर इतना ही पैसा था) रूपया बरामद किया गया है और वादी के द्वारा बताया गया है कि उसके द्वारा यह झूटी घटना इसलिए बनाई गई क्योंकि उसे घर वालो ने ज़मीन मे से पूरा हिसा नही दिया था,तो घर वालो के द्वारा बेची गई जमीन के पैसे हड़पने के लिए लालचवश उसने यह झूटी लूट की योजना बना कर सूचना दी थी। इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने