Dsandesh Hindi News
उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा व अन्य अधिकारियों के द्वारा धटना स्थल का निरीक्षण किया गया,और तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया गया था। जांच के कम्र मैं वादी की निशानदही पर 4.5 लाख (5.7 लाख ना होकर इतना ही पैसा था) रूपया बरामद किया गया है और वादी के द्वारा बताया गया है कि उसके द्वारा यह झूटी घटना इसलिए बनाई गई क्योंकि उसे घर वालो ने ज़मीन मे से पूरा हिसा नही दिया था,तो घर वालो के द्वारा बेची गई जमीन के पैसे हड़पने के लिए लालचवश उसने यह झूटी लूट की योजना बना कर सूचना दी थी। इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।