थाना अनपरा की साइबर टीम ने कैलाश महतो के खाते से फ्राड हुए 30 हजार रुपये कराए वापस

अनपरा/सोनभद्र। जनपद में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र द्वारा आवेदक कैलाश महतो निवासी रेनूसागर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र के द्वारा प्रेषित आनलाईन प्रार्थना पत्र की जाँच के क्रम में आवेदक कैलाश महतो द्वारा बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिना मेरी जानकारी के मेरे खाते से 30 हजार रुपये का फ्राड कर लिया है,तो राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (cybercrime.gov.in ) के माधय्म से आनलाईन शिकायत दर्ज करायी गई थी। कार्यवाही के क्रम मे थाना चोपन की साइबर टीम द्वारा एनसीआरपी पोर्टल का अवलोकन करके आवश्यक कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैंक शाखा से जरिये ईमेल/पत्राचार करके आज दिनाँक 13.01.2025 को आवेदक कैलाश महतो का फ्राड हुआ 30 हजार रुपये उनके मूल बैंक खाते में वापस कराया गया।आवेदक कैलाश महतो द्वारा थाना अनपरा की साइबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने