अनपरा/सोनभद्र।थाना अनपरा क्षेत्र के ममुआर में मादक पदार्थ की बिक्री की सूचना पर पूछताछ कर रही थाना अनपरा पुलिस पर नशा के तस्करों ने हमला कर दिया जिसमें एक पुलिस को काफी चोट लगी है। इस हमले के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने बताया कि थाना अनपरा पुलिस द्वारा सोमवार को शाम करीब 8 बजकर 30 पर फैन्टम मोबाइल वाहन सं0 UP64 G 0350 की बीट सूचना पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर मादक पदार्थ की बिक्री जोर शोर से होने पर उपनिरीक्षक सच्चिदानन्द दास व हेडकंस्टेबल अनिल कुमार ने वार्ड नम्बर 08 वल्लभ भाई नगर ममुआर थाना अनपरा क्षेत्र में मादक पदार्थ की बिक्री के सम्बन्ध में पूछताछ करते समय अचानक सुरेन्द्र भारती,सूरज उर्फ गोगा,राजन उर्फ गोटा,रोहित कुमार भारती,आदित्य भारती,रीना, बन्दना समस्त निवासी ग्राम कुलडोमरी टोला ममुआर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र व अन्य अज्ञात लोगों के द्वारा पुलिस को गाली गुप्ता देते हुए लाठी दण्डों से मारने पीटने लगे एक पुलिसकर्मी हेडकंस्टेबल अनिल कुमार को गम्भीर चोटें आयी हैं,उनका इलाज करवाया जा रहा है। पुलिस द्वारा इस मामले के सम्बन्ध में थाना अनपरा पर दो लोगों को गिरफ्तार कर व अन्य आरोपियों पर मु0अ0सं0 211/ 2024 धारा 191(2),191(3),190,132, 121(2), 352,351 (2),109 बीएनएस व आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम धारा (7) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।पूछताछ के समय भी कुछ लोगों के द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा था जिसमें पांच लोगों को शांति भंग करने के सम्बन्ध में चालान किया गया है।
Sonbhadra news:नशा तस्करों का अनपरा पुलिस पर हमलाःदो गिरफ्तार,बाकी आरोपियों की तलाश जारी
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0